UP Scholarship उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन 2020
Author: All Sarkari.com
UP Scholarship 2020, उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति प्राप्त करने का आवेदन फॉर्म 2019-20, UP Scholarship Online Form 2019-20, Last date is extended apply online for UP Scholarship 2020
Session : UP Scholarship 2019-20
Short Details of Notification via ALLSARKARI.COM
UP Scholarship 2018 – उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थी अन्तिम तिथि आने से पहले सेशन 2018-19के लिए अपने आवेदन भरें । छात्रवृत्ति कक्षा 9 से मास्टर डिग्री में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मिलेगी। सभी छात्र अपने जरूरी कागजात तथा बिना किसी गलती के साथ अपनी छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन करें, जिससे आपको छात्रवृत्ति पाने में कोई परेशानी न हो। इसलिए पूरी तरह सही ढ़ंग से नॉटिफिकेशन पढ़कर आवेदन करें। UP Scholarship Online Form 2018-19 apply here. Last date of registration is extended.
Important Dates With Extend
Class 9-10 : 1 जुलाई से 31 सितम्बर तक
Class 11-12 : 1 जुलाई से 10 अक्टूवर तक
Other 12वीं से ऊपर : 1 जुलाई से 10 अक्टूवर तक
कॉलेज में फॉर्म जमा करने की अन्तिम तारीख : 10-10-2018
Educational Qualification
विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
पास की गई कक्षा का प्रमाण पत्र।
अपने समस्त प्रमाण पत्र।
Application Fee
किसी भी श्रेणी के विद्यार्थी से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा। केवल आवेदन पत्र भरना है।
Eligibility Criteria
समस्त 9वीं से 12वीं के छात्र
समस्त ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र
समस्त तकनीकी के छात्र
आधार कार्ड आवश्यक है
METHOD OF APPLY
सबसे पहले विद्यार्थी किसी इंटरनेट की दुकान से UP Scholarship का फॉर्म भरें उसका प्रिंट आउट लें तथा अपने विद्यालय अथवा कॉलेज में अन्तिम तारीख से पहले जमा करें।
Before Apply Online for UP Scholarship Online Form 2018-19, Read the Full Advertisement in Detail